स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
वाराणसी 10 दिसम्बर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सुश्री अंजलि विश्वकर्मा को पदोन्नत कर डीसीपी बनाए जाने पर विश्वकर्मा समाज के लोगो मे हर्ष व्याप्त है अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सपा नेता विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने आई पी एस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा को फोन कर बधाई दिया एवं काशी मे विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन करने का अनुरोध किया उन्होने सपा नेता विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” को आश्वस्त करते हुए जल्द काशी आने का भरोसा दिया वर्तमान में एसीपी बाबूपुरवा साइबर क्राइम के पद पर कार्यरत हैं श्रीमती अंजलि विश्वकर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) से अपर पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) के पद पर पदोन्नति के उपरान्त आज पुलिस आयुक्त द्वारा अपने कैम्प कार्यालय पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के साथ पिपिंग सेरेमनी की गया!