Site icon SPV

वाराणसी संघर्ष समिति का आंदोलन 11 वें दिन भी रहा जारी

स्वतंत्र पत्रकार विजन
रिपोर्ट संवाददाता

वाराणसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय संघर्ष समिति के बैनर तले आज दिनांक 10.01.2025 को अधिकारियों व कर्मचारियों का आंदोलन 11 दिन भी जारी रहा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हटाने के मांग के क्रम में आज दिनांक 10.1.2025 को संघर्ष समिति द्वारा धरने के बाद भी पीoएमoओo कार्यालय में प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन सोपा गया चिकित्सालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने राज की कार्य करते हुए काला फिता बांधकर विरोध जताते हुए अपने कार्यों का संपादन किया धरने पर बैठे विरोध कर रहे समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अभी तक शासन/ प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने के करण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 09/01 /2025 से वीoआईoपीo ड्यूटी का बहिष्कार जारी रहा चिकित्सालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आज धरने पर बैठकर दसवे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया गया धरना स्तर पर मुख्य रूप से निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे डॉo बृजेश यादव, डॉo मनमोहन, डॉo शिवपूजन मोर्य, डॉo प्रमोद ,डॉo के. के. बरनवाल, डॉo के .जे. पांडे डॉo पी. के.सिंह डॉo प्रेम प्रकाश डॉo शिवेश जायसवाल डॉo एसके अग्रवाल डॉo मनीष कुमार यादव डॉ आर एन यादव डॉo प्रीतेश जयसवाल ,वकील अहमद ,पूनम दुबे, सुधा दुबे, शीला देवी ,कंचन, आरती शर्मा ,हेमलता सिंह, इंदू सिंह ,पुष्पा गुप्ता ,रितु कुशवाहा, किरन वर्मा, गीता चौधरी ,संगीता देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी ,निरंजन कुमार श्रीवास्तव, रमेश चंद्र राय ,जितेंद्र कुमार ,अरुण कुमार सिंह ,प्रवीन पांडे ,महंत यादव ,राजेंद्र कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version