स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर गोला उपनगर के वार्ड नम्बर 10 में स्थित आस्था का केंद्र प्राचीन कुएं की अस्तित्व को बचाने के लिए शुक्रवार को उक्त वार्ड के रहिवासी सूरज पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों लोग तहसील गोला मुख्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी गोला राजू कुमार को एक ज्ञापन दिया ।ज्ञापन में लिखा गया कि वार्ड नम्बर 10 में एक पुराना कुआं है। जो पूर्वजों से आज तक पूजा पाठ एवम आस्था का केंद्र है।वर्तमान सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत कुआं का कुछ भाग पड़ रहा है। संज्ञान में यह बात आई है कि एन एच आई विभाग द्वारा इस कुआ को समाप्त करने की योजना बनाई जा रही है।जिससे आस्था के केंद्र को समाप्त किया जा रहा है।इसे संज्ञान में लेते हुए जनहित में कार्यवाही करने की कृपा करें।एस डी एम गोला ने ज्ञापन लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से विजयशंकर पांडेय धर्मेंद्र पांडेय राजेश पांडेय दिनेश पांडेय दिलीप कुमार विशाल गुड्डू पांडेय अजय पांडेय राजन वर्मा शिवदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।