Site icon SPV

दो पत्नियों के बीच था उलझा थाने के बाहर पति ने पी लिया कीटनाशक मचा हड़कंप

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर महिला थाना परिसर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब काउंसलिंग के लिए पहुंचे युवक ने थाने के बाहर ही कीटनाशक पी लिया खजनी के एनवां गांव का रहने वाले राजन कुमार मौर्य और उनकी पत्नी चंदा को आपसी विवाद सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया था पत्नी ने पति पर दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती राजन की स्थित खतरे से बाहर बताई जा रही है दोपहर करीब दो बजे राजन और चंदा महिला थाने बगल में स्थित परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था महिला पुलिसकर्मियों ने दूसरी पत्नी सारिका को भी बुलाने को कहा तो फोन करने लिए राजन बाहर निकाला सारिका को फोन करने के बाद उसने थाने के बाहर गेट के पास चंदा (पहली पत्नी) के सामने कीटनाशक पी लिया यह देख चंदा घबरा गईं और तुरंत महिला पुलिसकर्मियों को इस घटना की जानकारी दी इसी बीच दूसरी पत्नी सारिका भी थाने पहुंच गई अपनी स्कूटी से राजन को वह जिला अस्पताल ले गई जहां उसका इलाज जारी है घटना के बाद थाने में मौजूद लोग और पुलिसकर्मी हैरान रह गए चंदा का आरोप है कि राजन ने चोरी से दूसरी शादी कर ली और इसके बाद से दोनों बच्चों के साथ ही उसको खर्चा देना बंद कर दिया स्थानीय थाने में भी शिकायत हुई लेकिन जब बात नहीं बनी तो परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया महिला थाने की पुलिस के अनुसार यह पहली काउंसलिंग थी और दोनों को अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया था लेकिन राजन ने काउंसलिंग से पहले ही ऐसा कदम उठा लिया पुलिस ने बताया कि कीटनाशक पीने की जानकारी पत्नी चंदा ने ही दी जिसके बाद राजन को तुरंत अस्पताल भेजा गया एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि कीटनाशक पीने वाले राजन की हालत स्थिर बताई जा रही है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है दूसरी शादी के आरोपों और पारिवारिक विवाद की पूरी सच्चाई जानने के लिए दोनों पक्षों से बयान लिए हैं अपनी झूठी मोहब्बत और जिम्मेदारियों से बचने के चक्कर में राजन ने दो महिलाओं की जिंदगी को मुश्किलों से भर दिया है गुरुवार को हुई घटना के बाद से राजन के साथ ही उसकी पहली पत्नी चंदा और दूसरी पत्नी सारिका गहरी मानसिक परेशानी में हैं सिकरीगंज के बनकटा की रहने वाली सारिका ने बताया कि सिकरीगंज के दुघरा चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले राजन से उसकी मुलाकात दो वर्ष पहले हुई थी पहली मुलाकात से शुरू हुआ यह रिश्ता प्यार में बदल गया गर्भवती होने पर राजन ने उससे शादी कर ली लेकिन यह नहीं बताया कि पहले से शादीशुदा है घरवालों को बताने के बाद गांव ले जाने का भरोसा दिया और रामगढ़ताल क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगा कुछ महीनों बाद जब उसे राजन के मोबाइल में बच्चों के टीकाकरण का कार्ड मिला तब पता चला कि राजन पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है यह जानने के बाद सारिका ने राजन की पहली पत्नी चंदा से संपर्क किया और उसे सबकुछ बताया और छोटी बहन बनकर रहने के लिए तैयार हो गई लेकिन चंदा नहीं मानी उसने राजन के विरुद्ध खजनी थाने में तहरीर दे दी आरोप था कि चोरी से दूसरी शादी करने के बाद परिवार को खर्च नहीं दे रहा है राजन की उलझी जिंदगी।

Exit mobile version