स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगसर हाल्ट थाना प्रभारी मय हमराह सक्रिय अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों / वस्तुओं, अवैध गांजा की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम में मुखबीर खास की सूचना पर ब्रम्ह बाबा मन्दिर के पास ग्राम असांव बफासला से अभियुक्त अजीत वर्मा उर्फ शन्नि वर्मा पुत्र छांगुर वर्मा निवासी ग्राम दशवन्तपुर थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी जामा तलाशी से 520 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है, गांजा बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तारी करने वाली टीम-थानाध्यक्ष-नगसर हाल्ट दीपक कुमार और अन्य सहयोगी पुलिसकर्मी शामिल रहे।