Site icon SPV

गुरुनानक का जीवन दर्शन देख मुग्ध हुए लोग

-गुरुद्वारा जटाशंकर में लाइट एंड साउंड शो

-पंजाबी रंगमंच पटियाला के कलाकारों ने बांधा शमा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
स्वयं शाही

गोरखपुर। महानगर की धरती पर ऐसा पहली बार हुआ, जब श्री गुरुनानक देव महाराज जीवंत जीवन दर्शन देख लोग मुग्ध हुए बिना नहीं रह सके। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर में आयोजित लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन इतना लाजवाब रहा किसी से देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
बताते चलें कि पंजाबी रंगमंच पटियाला के दर्जनों अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सिख धर्म इतिहास पर आधारित प्रस्तुतियों के लिए गोरक्षनगरी पधारे हैं। लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से इनकी मंचीय प्रस्तुतियां लगातार तीन दिन गोरखपुर, देवरिया एवं महाराजगंज जनपद के नौतनवा में होनी है, लेकिन गुरुवार को उनकी पहली प्रस्तुति ने ही शहरवासियों को भक्ति भाव से आनंदित करके रख दिया। सायं 6:30 से 9:00 बजे तक लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद लंगर प्रसाद लेकर लोग खुशी-खुशी अपने घरों को गए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पंजाबी अकादमी का उद्देश्य पंजाबी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसी सोच के तहत पटियाला से पंजाबी रंगमंच के ख्याति प्राप्त कलाकारों को आमंत्रित कर यहां के पंजाबी समाज को भाषा एवं गौरवशाली इतिहास से रुबरु कराने का यह प्रयास है। कार्यक्रम में समाज के कुछ प्रमुख लोगों को पंजाबी अकादमी की तरफ से चार साहिबज़ादे गौरव सम्मान से नवाजा भी गया।
कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू तथा आभार ज्ञापन गुरुद्वारा जयशंकर प्रबंध समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ग्रोवर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विक्की कुकरेजा, डॉ सौरभ पांडे, मैनेजर राजेंद्र सिंह, अशोक मल्होत्रा, रविंद्रपाल सिंह, चरनप्रीत सिंह मोंटू, धर्मपाल सिंह राजू, कुलदीप सिंह नीलू, जोगिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह साहनी, जसपाल सिंह डेजी, अपजीत सिंह हनी, एडवोकेट अरविंदर सिंह, अपजीत सिंह हनी, एडवोकेट राजन सिंह, मनजीत सिंह भाटिया, सुरेंद्र कौर, जसविंदर कौर, केशव मृगवानी, ओमप्रकाश बुधवानी, गुरमन कौर, मनजीत सिंह, प्रीति कौर, हरबंस कौर, रानी कौर, दुर्गा मृगवानी, भारती मृगवानी, निक्की कौर जी, परमजीत कौर, अजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, अमरजीत सिंह, अवनीत कौर आनंद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Exit mobile version