Site icon SPV

मनरेगा में पुराना फोटो लगाकर पसाई में हो रहा भ्रष्टाचार का खेल

स्वतंत्र पत्रकार विजन
कमलेश यादव

संत कबीर नगर – केंद्र सरकार की बहुउद्देश्य योजना मनरेगा जनपद संत कबीर नगर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता चला जा रहा है । इसी कड़ी में संत कबीर नगर जिले के सांथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पसाई में 56 मजदूरों का चल रहा मस्टर रोल जब मीडिया की टीम ग्राम पंचायत पसाई में पहुंची तो पता चला कि मौके नहीं मिला कोई काम जबकि कागजों में 56मजदूर काम कर रहे हैं। वहीं मनरेगा गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए सांथा ब्लॉक के कुछ ग्राम प्रधान ,रोजगार सेवक एवं मनरेगा मेट द्वारा मनरेगा योजना में जमकर फर्जीवाड़ा चलाया जा रहा है जिसे देखकर भी संबंधित अधिकारी/कर्मचारी इसे जान कर भी नजर अंदाज कर रहे हैं। जिससे सरकारी धन का जहां खूब बंदरबांट हो रहा है । इस संबंध में जब डी सी मनरेगा से बात किया गया तो उन्होंने बताया ठीक है हम इसे स्वयं देख कर कार्रवाई करते हैं।

Exit mobile version