Site icon SPV

बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ किया गया धरना प्रदर्शन

स्वतंत्र पत्रकार विजन

शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। जखनियां भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में बिजली विभाग के कर्मचारीयो के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। तथा सरकार की मनसा पर सवाल उठाया गया वही जिला पंचायत प्रत्याशी विकाश कुमार ने ऊर्जा मंत्री को घेरते हुए कहा कि मंत्री मंत्रालय सम्हाल नहीं पा रहे, वहीं उनका इस्तीफा मांगा । प्रदर्शन में विनय सागर प्रदेश संगठन सचिव,गोरखनाथ बौद्ध ( मंडल प्रभारी आजाद समाज पार्टी),विकास कुमार पूर्व मंडल महासचिव भीम आर्मी, दिनेश बौद्ध जिला प्रभारी,आशुतोष वंदन जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी,मनोज , विनोद ,मानव राजभर,चंदन,प्रमुख, पिंस,भीम कुमार, मिथलेश्वर और भी में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी,के कार्यकर्ता साथ में सैकड़ों की संख्या में पीड़ित शामिल रहे।

Exit mobile version