Site icon SPV

कैंम्पियरगंज में वन माफियाओं का हौसला बुलंद, सागौन की तस्करी और ग्रामीणों को धमकी

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर कैंपियरगंज के जंगलों में सागौन की तस्करी का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि वन माफियाओं से मिलकर अलगटपुर के जंगल में कई पेड़ों को काट डाला है और उन्हें धमकी भी दी है। वन विभाग के कुछ कर्मचारियों पर भी इस अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोप लगे हैं।ग्रामीण विजय यादव ने बताया कि जब उन्होंने इस अवैध कार्य का विरोध किया तो वन माफियाओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।उन्होंने कहा, “हमारे जंगल को बचाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे” जंगल बिहुली वन चौकी के डिप्टी रेंजर चन्द्र भूषण पासवान ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तस्करी में प्रयुक्त कचरा गाड़ी व अभियुक्तों की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने बताया यह घटना एक बार फिर वन माफियाओं के बढ़ते प्रभाव को उजागर करती है। वन विभाग को इस समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

Exit mobile version