Site icon SPV

जिला कोरबा ब्लॉक कोरबा ग्राम पंचायत जिलगा में युवाओं द्वारा चलाया गया स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम।।

ब्यूरो रिपोर्ट स्वतंत्र पत्रकार विजन संजीव शर्मा

कोरबा के ग्राम पंचायत जिलगा में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ,यह कार्यक्रम श्री रामस्वरूप सरपंच जी के निवास स्थान पर रखा गया।।

गांव से लगभग 45+ लोग शामिल रहे।
ग्राम जिलगा, डीलाडेरा, मदनपुर,अन्य आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे।

जिसमें हर उम्र के लोग,बच्चों की विकलांगता,लकवा,ब्रेन हैमरेज,पैरालिसिस,गैस,आंख की समस्या,,,,आदि बड़ी समस्याएं सामने आए।

श्री राम स्वरूप जी का सहयोग,साथ ही मितानिन MT श्री मति उज्ज्वलमति जी का सहयोग रहा,,डॉ सतीश चौहान जी की टीम और वॉलेंटियर कोरकोमा से कविता सोनी ,जितेंद्र पटेल,नेहा राठिया,दिनेश राठिया, नीलकमल केवरत ,बताती से क्रांति राठिया, बाकी से भुनेश्वर केवट जी,दर्री से संतोषी केवट जी शामिल रहे।।

आयुर्वेद से उपचार के साथ जैविक विधि से कृषि करने को। लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा।

Exit mobile version