स्वतंत्र पत्रकार विजन
स्वयं शाही
गोरखपुर
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के तत्वावधान में पंजाबी रंगमंच पटियाला के दर्जनों अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार 9 जनवरी दिन गुरुवार को सिख धर्म इतिहास पर आधारित प्रस्तुति के लिए गोरखपुर आ रहे हैं। उनके द्वारा 9 जनवरी की शाम 6:30 बजे शहर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से सिख धर्म के संस्थापक सद्गुरु गुरुनानक देव जी महाराज के जीवन दर्शन पर मंचीय प्रस्तुति की जाएगी।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक जगनैन सिंह नीटू तथा गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बुधवार को दी।उन्होंने बताया कि सतगुरु नानक प्रगटिया शीर्षक से प्रदर्शित होने वाले इस लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में समाज के कुछ प्रमुख लोगों को पंजाबी अकादमी की तरफ से चार साहिबजादे गौरव सम्मान से नवाजा भी जाएगा। अंत में उपस्थित जनों के लिए भोजन प्रसाद की सेवा होगी। निवेदन है कि इस कार्यक्रम को विस्तृत रूप से प्रकाशित करने की कृपा करें। सिख समाज और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आपकी हार्दिक आभारी रहेगी।