Site icon SPV

एसपी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाज़ीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा आज 8 जनवरी 2025 बुधवार को राइफल क्लब से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आम जनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना हेतु प्रेरित करने, दुर्घटना से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराने ,यातायात नियमों की जानकारी सहित यातायात संबंधित विविध आयोजन सड़क सुरक्षा माह के दौरान गाज़ीपुर पुलिस द्वारा की जाएगी‌। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं तथा उनसे होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए एवं सुगम,सुरक्षित,सुव्यवस्थित,यातायात संचालन हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 ) यातायात माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा राइफल क्लब गाजीपुर से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शहर में घूमकर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी यातायात द्वारा लोगो को फूल देकर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात, यातायात प्रभारी एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण शामिल हुए ।

Exit mobile version