Site icon SPV

गाजीपुर:पत्रकार मुकेश की हत्या के विरोध में मौन जुलूस,सुरक्षा कानून की मांग

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में 7 जनवरी 2025 मंगलवार को गाज़ीपुर पत्रकार संघ द्वारा मौन जुलूस निकाला गया. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की मौन जुलूस दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के पास मिश्र बाजार से शुरू होकर सरजू पांडेय पार्क तक एक मौन जुलूस निकाला गया । मौके पर घटना की कड़ी निंदा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन दिनों सच को दिखाने पर पत्रकारों की हत्या कर दी जा रही है. मुकेश चंद्राकर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर दिखाने पर ठेकेदार द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था। हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की, ताकि पत्रकारों को धौंस धमकी देने वालों व हत्या करने वाले कई बार सोचना पड़े. केंद्र सरकार व राज्य सरकार से पत्रकारों को सुरक्षा कानून बनाने की मांग की. पत्रकार की हत्या लोकतंत्र की हत्या है.
विरोध में गाजीपुर के पत्रकारों द्वारा मौन जूलुस निकालकर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की जा रही है। जिसके लिए सुरक्षा व मृत पत्रकार को न्याय हेतु निम्न बिन्दुओ पर कार्यवाही करने की अपील की जा रही है-
पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की निर्मम हत्या के दोषी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर को मृत्युदण्ड दिये जाने की मांग।
पत्रकार द्वारा घटनाओं व भ्रष्टाचार की खुलासे के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश जारी करने की मांग।
पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के आश्रित को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरी व 5 करोड़ रूपये की मुआवजा देने की मांग।
मऊ जनपद में विगत दिनो 6 पत्रकारों पर फर्जी घटनाक्रम में हुए मुकदमे को निरस्त करने की मांग।
जौनपुर मे हुए पत्रकार हमले की न्यायिक जांच करने की मांग।
पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें व उत्पीड़न बन्द करने व इसके दोषी कर्मचारी/अधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने की मांग शामिल है। मौके पर
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन गाज़ीपुर ,
दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ ,
प्रेस क्लब गाजीपुर ,
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाज़ीपुर ,
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत,
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन गाज़ीपुर ,
श्रमजीवी पत्रकार संगठन गाज़ीपुर ,
जर्नलिस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया ,
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ,
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ,
जिला पत्रकार समिति ,
यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन,
नेशनल यूथ जर्नलिस्ट एसोसिएशन गाज़ीपुर ,
एवं समस्त पत्रकार संगठन गाज़ीपुर उपस्थित रहे।

Exit mobile version