Site icon SPV

भारतीय सेना से रिटायर होकर आए जवान का परिवार, साथियों एवं ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अतरसुइया गांव के ओमकार सिंह भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर थे, 1999 में कारगिल युद्ध में भी भूमिका निभाकर अपना योगदान भी दिए हैं, 1 जनवरी को अपने पद से सेवा-निवृत्त होकर वाराणसी आए वहीं परिवार के साथ उनके बेटे आशीतोष राणा एवं साथियों के साथ कैंट से शिवपुर तक माल्यार्पण कर काफिले के साथ आए, उसके पश्चात शिवपुर से अपने जन्मभूमि अतरसुइया पहुंचे वहां ग्रामवासियों ने भी भव्य स्वागत किया।

Exit mobile version