Site icon SPV

सदर तहसील दिवस समाधान दिवस पर डीएम एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्या

तहसील में आए हुए हर फरियादमी की समस्या का किया जाए निदान डीएम

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर साल के पहले शनिवार के पहले तहसील दिवस की अध्यक्षता सदर तहसील सभागार में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया दूर-दूर से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर फरियादी को न्याय संगत न्याय देने का निर्देश दिया। सदर तहसील सभागार में जमीनी विवाद के अधिकतर मामले आए जो बार-बार फरियादी एक ही समस्या को लेकर तहसील दिवस में आते हैं जिनका न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने कहा कि जब न्यायालय से आपका मुकदमा निस्तारित हो जाए तब आप अपने प्रार्थना पत्र को लेकर आए उसे तत्काल निस्तारित कर दिया जायेगा डीएम ने कहा कि हर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण 1 हफ्ते के अंदर किया जाए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि जमीनी विवाद संबंधित मामलों में थाने के कर्मचारी राजस्व कर्मचारी को ही मौके पर लेकर जाएं और उसे वहां निस्तारित करने का कार्य करें अकेले कोई भी पुलिस का जवान जमीन संबंधित विवाद पर ना जाएं थाने पर आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का निदान किया जाए किसी को बेवजह परेशान करने का कार्य न किया जाए अगर परेशान करने का कार्य किया जाता है शिकायत मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव सीडीओ संजय कुमार मीना ग्रोवर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट (विडियो) पिपरौली शिशिर सिंह सीएमओ आशुतोष दुबे सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह सदर तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार सहित समस्त नायब तहसीलदार व जिला स्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version