Site icon SPV

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा प्रबंघ तंत्र के बहाली का आदेश हुआ जारी

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला क्षेत्र स्थित लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय देईडीहा गोरखपुर के प्रबंध तंत्र के बहाली का आदेश अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल द्वारा 30 दिसम्बर को जारी करते हुए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को पत्र भेज दिया गया है।अपर शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा लिखा गया है कि विद्यालय के पूर्व प्रबंधक के प्रत्यावेदन दिनांक 7 नवम्बर 2024 का अवलोकन करें।जिसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/कर्मचारियों द्वारा की गई शिकायतों के क्रम में उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए अभिकथन व साक्ष्यों को दर किनार करके मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक गोरखपुर के आदेश पत्रांक बे/85209-33/2022/23दिनांक 15 दिसम्बर 2022 द्वारा विद्यालय में नियम विरुद्ध तरीके से प्राधिकृत नियंत्रक की नियुक्ति कर दी गयी थी। और वर्तमान समय मे विद्यालय में कोई बिबाद नही और न इस सम्बंध में माननीय न्यायालय में कोई याचिका ही विचाराधीन है प्रश्नगत प्रकरण के संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर द्वारा उपलब्ध करायी गयी जांच आख्या/साक्ष्यों एवम पूर्व प्रबंधक लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय देईडीहा गोरखपुर के अभिकथन एवम साक्ष्यों के परीक्षणोपरांत संस्था लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय देईडीहा गोरखपुर में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक गोरखपुर के आदेश दिनांक 15 दिसम्बर 2022 द्वारा नियुक्त प्राधिकृत नियंत्रक की नियुक्ति एततद्वारा समाप्त की जाती है।तथा निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में प्रबंधतंत्र की बहाली का कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से निदेशालय को अवगत भी करावें।आदेश की प्रति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर व पूर्व प्रबंधक राकेश राय को सूचनार्थ भेज दिया गया है।

Exit mobile version