Site icon SPV

जय नागा बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट में मिर्जापुर की टीम फाइनल में किया प्रवेश

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। रेवतीपुर ब्लाक अन्तर्गत नौली गांव जय नागा बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच मिर्जापुर यूपी और बक्सर बिहार की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।सेमीफाइनल में मिर्जापुर की टीम काफी अच्छी रही। मिर्जापुर की टीम ने दो गोल किया, जबकि बक्सर बिहार की टीम शून्य पर रही। इस हार के साथ बक्सर की टीम जहां फाइनल से बाहर हो गई, वहीं मिर्जापुर को फाइनल में जगह मिली। रेफरी की भूमिका में अजय सिंह लाइनमैन चंदन सिंह व अन्य ने निभाया। हर साल की भांति इस साल भी जय नागा बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण योगदान/आयोजन नौली गांव निवासी उद्योगपति/युवा समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह की ओर से किया गया है ।

Exit mobile version