Site icon SPV

सांसद अफजाल अंसारी ने यूसुफपुर फाटक से हजारों जरूरतमंदों में बांटा कंबल

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। जिले में सर्द हवा संग पड़ रही ठंड में शीत से बचाव को लेकर यूसुफपुर फाटक से कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इसमें सांसद अफजाल अंसारी ने फाटक से हजारों जरुरतमंदों में कंबल वितरित किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि पड़ रही ठंड में लाख जतन के बावजूद लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। ऐसे में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जा रहा है।
धर्म और जाति के बंधन से परे, ठंड के मौसम में कंबल का वितरण किया जाता है।
कोई गरीब व निराश्रित शीत की चपेट में न आएं इसलिए कंबल बांटा जा रहा है। इस मौके पर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी, मुहम्मदाबाद विधानसभा के विधायक मन्नू अंसारी, बाबू उमर अंसारी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version