Site icon SPV

ब्राम्हड़ समाज की तिमाही बैठक गोसाई पौड़ी मे हुआ सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट संजीव शर्मा
स्वतंत्रत पत्रकार विजन

कापू के गोसाई पोड़ी मे संपन्न हुई तिमाही बैठक में सभी ब्राह्मणों को एक सूत्र में बंधने की बात पर संकल्प किया गया बैठक में प्रदेश ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष आर के पांडे संभागीय अध्यक्ष गोवर्धन मिश्रा जी भी पहुंचे बैठक को विजय शर्मा श्यामबिहारी शर्मा। विनय पांडे नीरज शर्मा अश्वनी पांडे रूपनारायण दुबे के द्वारा बैठक को संबोधित किया मंच संचालन श्याम नारायण दुबे के द्वारा किया बैठक में सभी ने इस बात को स्वीकार किये की सभी ब्राह्मणों को अपने समाज में रोटी बेटी का संबंध स्थापित बनाना चाहिए और सभी ने समाज मे एक जुटता का परिचय दिया

Exit mobile version