Site icon SPV

हाटा तहसील ग्राम करमही कोटेदार ने योगी सरकार और उनके अधिकारियों को दिया खुली चुनौती

पूर्व में प्रसारित हुए ख़बर के बाद भी कारवाई करने से बचते नजर आ रहे आलाकमान अफसर

भ्रष्टाचारी कोटेदार खुलेआम वीडियो में चुनौती देते हुए नज़र आ रहा

गिरिश नारायण शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद कुशीनगर आपको बतादे की आज तहसील हाटा ग्राम करमही के एक व्यक्ति ने जिसका नाम ध्रुव सिंह पुत्र ब्रह्म सिंह अपने ही गांव के कोटेदार सुरेंद्र चौहान पुत्र स्वर्गीय बिजली चौहान के वहां राशन लेने गए उसके बाद राशन लेते समय कोटेदार द्वारा कम तौलने पर ध्रुव सिंह ने कोटेदार का विरोध किया तो कोटेदार सुरेंद्र चौहान ने ध्रुव सिंह को राशन न देने को कहा और अभद्र व्यवहार गाली गलौज देना शुरू किया और मारने के लिए दौड़ाने लगा और जान से मारने का धमकी देने लगा राशन लेने आए लोगों ने बीच बचाव करके ध्रुव सिंह को घर भेज दिया उसके बाद पीड़ित ने ग्राम प्रधान के पास गए कोटेदार की सारी बातें बताएं ग्राम प्रधान पीड़ित के साथ कोटेदार के पास गए और राशन देने को कहा तो कोटेदार सुरेंद्र चौहान ग्राम प्रधान पर भी भड़क गए जिसका वीडियो भी आपके सामने हैं देखिए कोटेदार कैसे ग्राम प्रधान को हड़का रहा है और धमकी देते हुए कह रहा है कि आप यहां से चले जाओ जो करना है कर लो 30 साल से मेरा कोटा है कोई कुछ कर नहीं पाया जिस तरीके से कोटेदार बोल रहा है क्या सही में किसी अधिकारियों का उसके ऊपर हाथ है या किसी बड़े राजनेता का हाथ है यह वीडियो दर्शा रहा है कि कोटेदार के अंदर थोड़ा भी भय नहीं है सरकार या अधिकारियों से पीड़ित ध्रुव सिंह ने कुशीनगर पुलिस अधीक्षक को भी न्याय का गुहार लगाया है और खाद्य रसद विभाग को भी न्याय का गुहार लगाया है आगे देखिए सरकार प्रशासन कोटेदार के ऊपर क्या कार्यवाही करती है

Exit mobile version