Site icon SPV

नया गोरखपुर के लिए खरीदी गई जमीन से लाखों की मिट्टी खोद ले गए चोर

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर नया गोरखपुर योजना को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा राजस्व ग्राम बालापार और मानीराम में अधिग्रहित की गई 175 एकड़ जमीन से बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन हो रहा है। मिट्टी खनन को लेकर जीडीए सचिव ने एनएचएआई के एक ठेकेदार के खिलाफ चिलुआताल थाने में नामजद तहरीर दी है।मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में विकास प्राधिकरण राजस्व ग्राम बालापार, मानीराम, रहमतनगर, सोनबरसा, महराजगंज, परमेश्वरपुर, बैजनाथपुर, विशुनपुर, देवीपुर, रामपुर गोपालपुर, ठाकुरपुर नंबर-1 व ठाकुरपुर दोयम में करार के आधार पर भूमि अर्जन की कार्यवाही कर रहा है।3000 करोड़ रुपये की योजना को अमली जामा पहनाने के लिए प्राधिकरण बालापार और मानीराम राजस्व ग्राम में 175 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर चुका है।प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित जमीन से अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन किया जा रहा है। मिट्टी खनन की पुष्टि के बाद जीडीए के सचिव यूपी सिंह ने सोमवार को चिलुआताल थाने में एनएचएआई के पेटी ठेकेदार कुलवंत सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
जीडीए सचिव यूपी सिंह ने मंगलवार को मुख्य अभियंता किशन सिंह के साथ मिट्टी खनन को लेकर बालापार और मानीराम ग्राम सभा का दौरा कर निरीक्षण किया। दर्जन भर स्थानों 4 से 10 फीट तक मिट्टी खनन किया गया है। तीन से चार स्थानों पर तो खनन के चलते कृत्रिम पोखरा वजूद में आ गया है।
सचिव यूपी सिंह ने मिट्टी खनन को लेकर ड्रोन सर्वे का निर्देश दिया है। जीडीए की टीम ड्रोन सर्वे से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितनी मिट्टी खोदी गई है। सचिव का कहना है कि बुधवार तक ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट आ जाएगी। जिसके बाद एनएचएआई के मुख्य अधिकारी को पत्र लिखकर संबंधित ठेकेदार के भुगतान से कटौती की मांग की जाएगी प्राधिकरण के अधिकारियों को बालापार और मानीराम में ग्रामीणों की मदद से मिट्टी खनन का पता चला तो पड़ताल की गई। ठेकेदार से किसान बनकर बात की गई। जिसपर वह मिट्टी खनन के लिए 1000 रुपये प्रति डिसमिल के हिसाब से भुगतान करने को राजी हो गया। साक्ष्य के तौर पर इसकी रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित कर ली गई है। जीडीए के अधिकारियों के मुताबिक, मिट्टी खनन में कई भूमि माफिया भी शामिल हैं। इस कार्य में दर्जन भर पोकलैंड और जेसीबी लगाई गई है। पूरी रात्रि मिट्टी खनन की सूचना है। मिट्टी खनन में जो भी शामिल है, सभी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति का दावा अधिकारी कर रहे हैं।जीडीए सचिव यूपी सिंह ने बताया कि चिलुआताल थाने में कुलवंत सिंह के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। ड्रोन सर्वे से पता किया जा रहा है कि कितने घन फीट मिट्टी का खनन हुआ है। एनएचएआई को पत्र लिखकर ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग की जाएगी। इसकी रिकवरी भी कराएंगे।

Exit mobile version