स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। सेवराई तहसील अन्तर्गत नौली गांव जय नागा बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट मे बक्सर बिहार और मुहम्मदाबाद यूपी की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। बक्सर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। बक्सर की टीम सिर्फ एक गोल कर सकी। इस हार के साथ मुहम्मदाबाद की टीम जहां सेमीफाइनल से बाहर हो गई, वहीं बक्सर को सेमीफाइनल में जगह मिली। रेफरी की भूमिका में अजय सिंह व लाइन मैन चन्दन सिंह व अंकित सिंह ने निभाया। हर साल की भांति इस साल भी जय नागा बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण योगदान/आयोजन नौली गांव निवासी उद्योगपति/युवा समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह की ओर से किया गया है। अगला मैच 27 दिसंबर गोरखपुर बनाम पखनपुरा के बीच खेला जाएगा।