Site icon SPV

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी का नवागत चिकित्सा प्रभारी डा0 शम्स का समाजसेवी ने किया स्वागत

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। मनिहारी विकास खण्ड मनिहारी की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी में आज नवागत चिकित्सा प्रभारी डा0 शम्स के बनायें जानें पर क्षेत्रिय जनों में काफी‌ हर्ष है अपनें इलाज हेतु पीएचसी पर आये मरीजों में काफी संख्या में‌ महिला पुरुष दिखें जो डा0 शम्स के इलाज पर रोग के पकड़ देख व उनके सरल व मृदभाषी विचार से सभी उनके कायल दिखे व यह कहते सुनें गये की कभी दशकों पुराने डा0 महेन्द्र बिन्द के रुप में डा0 शम्स पुनः आगमन हुआ है। अब इलाज के लिए अन्य शहर में जाना नहीं पड़ेगा व पाकेट ढीला होनें से बचेगा। आज क्षेत्रिय गणमान्य जन के साथ समाजसेवि राजेश जायसवाल (का0 अध्यक्ष) श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच हंसराजपुर द्वारा पीएचसी पर डा. शम्स का स्वागत माल्यार्पण कर बुके भेंट कर मुंह मीठा कराकर किया गया। साथ रामरतन सिंह, प्रमोद दुबे, हफीज खान, मोहम्मद्दीन खान अन्य नें भी स्वागत किया।

Exit mobile version