Site icon SPV

बढ़ते भ्रष्टाचार पर महिलाओं का प्रहार भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली बैठक

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर हो रही धन उगाही बंद हो , समाज सेवी राजकुमार मौर्य

गाजीपुर, गोविंदपुर,आज गोविंदपुर ग्राम सभा हनुमान मंदिर (नागा बाबा)के प्रांगड़ में महिलाओं के साथ संस्था के संस्थापक समाज सेवी राजकुमार मौर्य के द्वारा बैठक की गई, बैठक में गोविंदपुर को भ्रष्टाचार मुक्त करने के विषय पर चर्चा हुई । ग्राम सभा में बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात किया गया। एक वर्ष से संस्था भ्रष्टाचार मुक्त गांव के स्लोगन पर काम कर रही है ।
आज आज सोमवार के दिन हनुमान मंदिर पर महिलाओं का जमावड़ा हुआ , व महिलाओं को शपथ दिलाई गई, की गांव के किसी भी गरीब, असहाय ,व्यक्ति से किसी भी प्रकार का रिश्वत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , उनकी लड़ाई ब्लॉक मुख्यालय से लेकर, जिला मुख्यालय तक लड़ी जाएगी, जिसकी सूचना संस्था के द्वारा लिखित रूप से जिला अधिकारी खंड विकास अधिकारी को प्रेषित की जाएगी। सभी महिलाओं ने गांव को भ्रष्टाचार मुक्त गांव बनाने के लिए शपथ ली, और कहा कि जितनी समस्याएं पिछले कई सालों से महिलाएं झेलती आ रही हैं अब ऐसा नहीं होने देंगे

समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि आपके हक की लड़ाई बहुत ही मजबूती से लड़ी जाएगी संस्था हर तlरह के सहयोग के लिए तत्पर है
महिलाओं को समझने और बताने का प्रयास किया गया
, महिलाओं को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया
जय मां काली स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि आज भी राजभर बस्ती के लोग बहुत गुमराह है गांव की महिलाएं अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र भी नहीं बनवा पाती है। क्यों कि प्रमाण पत्र के नाम पर धन उगाही की जाती है ।
कार्यक्रम में मौजूद जय मां काली स्वयं सहायता समूह ,मीरा देवी , मनभावती,सुनीता,ममता,कुमारी मंजू ,पार्वती स्वयं सहायता समूह,अनीता, शारदा, सरस्वती स्वयं सहायता समूह, रंभा, कुसुम, सिंधु, निर्मला, चिन्ता,आशा ,आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही
आवास को लेकर भी एक-एक गरीब परिवार के घर जाकर मिलने की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी और उनके अधिकार के लिए लड़ा जाएगा

Exit mobile version