Site icon SPV

एसबीआई एटीएम से चोरी हुई बाइक बरामद

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर पीपीगंज में शुक्रवार की शाम को एसबीआई एटीएम के सामने से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पीड़ित जय प्रकाश चौरसिया की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिरों के जाल को फैला दिया।मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज के पास से गाड़ी संख्या यूपी 53 एजे 6094 बरामद की। इस सफलता पर पुलिस ने राहत की सांस ली और बाइक कब्जे में लिया।पीपीगंज चौकी प्रभारी नितिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Exit mobile version