ख्यातिलब्ध बाल व्यास साध्वी श्वेतिमा माधव प्रिया ने सुनाई महारास,रुक्मिणी कृष्ण विवाह कथा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
गढ़वा झारखंड
श्री जानकी बाग में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन रविवार को गोरखपुर से आए कथा व्यास साध्वी श्वेतिमा माधव प्रिया ने कथा का रसपान कराया।
व्यासपीठ ने कहा कि सर्वेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज में अनेकानेक बाल लीलाएं कीं, जो वात्सल्य भाव के उपासकों के चित्त को अनायास ही आकर्षित करती हैं। जो भक्तों के पापों का हरण कर लेते हैं, वही हरि हैं। कथा व्यास ने कहा कि नंदालय में गोपियों का तांता लगा रहता है। हर गोपी भगवान से प्रार्थना करती है कि किसी न किसी बहाने कन्हैया मेरे घर पधारें। जिसकी भगवान के चरणों में प्रगाढ़ प्रीति है, वही जीवन्मुक्त है। एक बार माखन चोरी करते समय मैया यशोदा आ गईं तो कन्हैया ने कहा कि मैया तुमने इतने मणिमय आभूषण पहना दिए हैं जिससे मेरे हाथ गर्म हो गए हैं तो माखन की हांडी में हाथ डालकर इन हाथों को शीतलता प्रदान कर रहा हूं। कथावाचिका साध्वी श्वेतिमा ने श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण-रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। कथावाचिका ने कहा कि जीव परमात्मा का अंश है। इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति रहती है। यदि कोई कमी रहती है, तो वह मात्र संकल्प की होती है। संकल्प एवं कपट रहित होने से प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे।
इस दौरान विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी, पुर्व सांसद घूरन राम, अरविंद तिवारी ,साध्वी के साथ उनके पिता धराधाम अंतराष्ट्रीय सेवा संस्थान के सोहार्द शिरोमणि संत डॉक्टर सौरभ पांडेय जी, माता ,समाजसेविका डॉक्टर रागिनी पाण्डेय, आचार्य गौरव पांडेय, तबला वादक मदन मोहन मालवीय, भजन गायक सुमित दुबे, बाल भक्त सौराष्ट्र, पंडित हर्ष, पुरूषोतम चंदेल, श्याम देव बिंद, नागेंद्र बिंद, नीरज श्रीधर, डा.भास्कर, दौलत सोनी समाजसेवी, प्रवीण जायसवाल सांसद प्रतिनिधि,आलोक त्रिपाठी, राजेश सिंह, डा.राजीव भारद्वाज ,मिथिलेश दुबे, सोनू तिवारी, जयंत पाण्डेय उपस्थित थे।