Site icon SPV

सर्व ब्राह्मण समन्वय समिति की बैठक संपन्न

स्वतंत्र पत्रकार विजन
स्वयं शाही

गोरखपुर । सर्व ब्राह्मण समन्वय समिति द्धारा पंडित ओम प्रकाश तिवारी के सहयोग से कौड़ी राम के चारपानी निवासी महेंद्र नाथ पांडेय के आवास पर रविवार को पंडित विजय नारायण मिश्रा की अध्यक्षता एक बैठक की गई। सर्व ब्राह्मण समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्धारा किया गया। बैठक में सनातन धर्म की रक्षा के लिए ब्राम्हण समाज आज नहीं आदि से समर्पित रहा है। ब्राह्मण समाज तथा हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए जगह जगह बैठक करके चर्चा की जा रही है। इस दौरान गांव के सभी सम्मानित गण अपनी अपनी बातों को रखा। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर मिश्रा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र पांडेय,कृष्ण जीवन दूबे, प्रेम प्रकाश, जिला संयोजक दुर्गेश मिश्रा, रवीन्द्र नाथ दूबे, ओमप्रकाश शुक्ल, उमाशंकर पांडेय, प्रभाशंकर पांडेय, शिवानन्द पांडेय, ब्रह्मदेव पांडेय, सोमनाथ दूबे, विजय कुमार पांडेय, अभयनंदन पांडेय, शंकर मणि पांडेय सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version