स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
वाराणसी/चौबेपुर दी सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम रविवार देर शाम जारी हो गया. काफी महामगहमी के बीच सुबह से ही सबसे आगे चल रहे अध्यक्ष पद पर मंगलेश कुमार दूबे भारी मतों से विजयी घोषित हुए. मंगलेश कुमार दूबे को 2244 मत मिले तो 1617 मत पाकर प्रेम प्रकाश सिंह गौतम दूसरे स्थान पर रहे.वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शाहनवाज खान निर्वाचित हुए, उन्हें 984 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे नृपेंद्र प्रताप सिंह ‘नन्हे’ को 762 वोट मिले. इसी तरह महामंत्री पद पर राजेश कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए है. उन्हें 1204 वोट मिला है. जबकि 1174 वोट पाकर आशीष कुमार सिंह दूसरे स्थान पर रह गए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार राय ‘कान्हा’ निर्वाचित हुए। उन्हें 1621 मत मिले है, जबकि दूसरे स्थान पर रहे जितेंद्र यादव ‘गुड्डू’ को 1178 वोट मिले।
संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद पर सत्य प्रकाश सिंह ‘सुनील’ निर्वाचित हुए, इन्हें 2110 मत मिले है। जबकि दूसरे स्थान पर रही सीता को 966 वोट मिले है। संयुक्त मंत्री (प्रकाशन एवं पुस्तकालय) पद पर रमाशंकर प्रजापति 2994 वोट पाकर निर्वाचित हुए। आय-व्यय निरीक्षक पद पर 2557 वोट पाकर अनिल कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए है। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर सुधा सिंह भारी मतों से विजयी हुई। उन्हें 1698 वोट मिले। जबकि दूसरे स्थान पर रहे सुशील कुमार मौर्य (एस.के.) को 905 वोट मिले। छह पदों पर प्रबंध समिति में आनंद पांडेय (1786 वोट), लरौब फातिमा (1706 वोट), हरिकेश गुप्ता (1639 वोट), आशीष कुमार शर्मा (1435 वोट), आनंद कुमार पटेल (1505 वोट), विनय कुमार जायसवाल (1424) मत पाकर विजयी हुए। कहते हैं पहला गुरु माता पिता होते हैं तो सर्वप्रथम आनंद पांडेय अपनी माता सुशीला पांडेय जी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया कहा जाता है मां तो मां होती है मां भी भावुक हो गईं और तिलक आरती कर मुंह मीठा कराते हुए अपना दुलार प्यार आशीर्वाद दिया। आनंद पांडेय ने अपने जीत का श्रेय अपने गुरु और अधिवक्ता बंधुओं के स्नेह प्रेम और भाईयों का आशीर्वाद जीत के रूप में मिला हम आप सभी का आभारी हूं।