Site icon SPV

पुरे देवरिया जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार प्रदेश अध्यक्ष मंटू बाबू जायसवाल

स्वतंत्र पत्रकार विजन
गिरीश नारायन शर्मा

देवरिया आज दिन रविवार को- समय 11 बजे दिन मे स्थान- सोनूघाट चौराहा देवरिया मे व्यापार मंडल देवरिया की अति आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक मे व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मंटू बाबू जायसवाल जी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता – आनन्द जायसवाल और संचालन श्रषिकेश जी ने किया । बैठक को सम्बोधित करते हुए- व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष- मंटू बाबू जायसवाल ने कहा की- उत्तर प्रदेश का पहला व्यापार मंडल है जो गैर राजनैतिक है । इस व्यापार मंडल का किसी भी राजनैतिक दल से कोई मतलब वास्ता नही है । व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश का बृहद विस्तार पुरे प्रदेश के सभी जनपदो मे हो रहा है- साथ ही देवरिया जनपद मे बचे हुए अन्य उपनगरो मे भी विस्तार कार्य चल रहा है । व्यापार व व्यापारी हित मे उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश यह मांग करता है की – छोटे छोटे दुकानदारो का उत्पीड़न रोकें । और उन्हे भी इस प्रदेश मे जीने और खाने का अधिकार दें। जल्द ही देवरिया जनपद मे व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के द्वारा पुरी कमेटी की घोषणा कर दिया जायेगा ।
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए- आनन्द जायसवाल जी ने कहा की देवरिया जनपद का एकमात्र यह व्यापारी संगठन है जो केवल व्यापारी हित के लिए ही कार्य कर रहा है व्यापारी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए यह व्यापारी संगठन सदैव तत्पर है । इस बैठक मे मुख्य रूप से- विरेन्द्र जायसवाल,भवानी जी, सुरेन्द्र जायसवाल,अरविंद जी,विजय राव,,संजय जायसवाल,संजीव गुप्ता,रितेश जी,अखिलेश जायसवाल,विनोद ठठेरा,शिवजी जायसवाल,राजू जायसवाल, राकेश रौनियार,दिनेश रौनियार,इन्द्रजीत गुप्ता,शिवाजी जायसवाल,डा0 शैलेन्द्र कुमार जायसवाल,दिनेश कुमार जायसवाल,राजकुमार जायसवाल उर्फ राजू,लक्ष्मी कान्त जी,श्रीकांत जी,गोपाल गुप्ता,मनोज वर्मा,राजकुमार वर्मा,राधेश्याम जायसवाल,अभिषेक जायसवाल, देवानंद शर्मा,सहित महिला सभा से- विभा पांडेय,प्रभा भारती,रेनू यादव, शकीला अंसारी, सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version