Site icon SPV

क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने के लिए जन सहयोग की है आवश्यकता –मनोज कुमार पांडेय

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला तहसील मुख्यालय पर स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर में रविवार को नवागत क्षेत्राधिकारी गोला मनोज कुमार पांडेय ने स्थानीय पत्रकारों की एक बैठक आहूत किया। जिसमें क्षेत्रीय पत्रकार उपस्थित हुए। सभी पत्रकारों से सी ओ गोला रूबरू होनेबके बाद बैठक आहूत करने का प्रयोजन बताते हुए सीओ गोला ने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। जब भी किसी भी पीड़ित को जरूरत पड़े वह हमसे तत्काल फोन कर वार्ता कर सकता है।और मिल भी सकता है।हमे अपनी पीड़ा बतावे,हम विधिसम्मत मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं।क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने के लिए जनता वह मीडिया तंत्र के सहयोग की परम आवश्यकता है बिना सभी के लसहयोग से क्षेत्र में अमन अमन शांति बहाल रखना सम्भव नहीं है।क्षेत्रीय पत्रकारों ने कुछ स्थानीय समस्याएं सी ओ गोला के समक्ष रखा। उन्होंने समस्याओं को नोट करते हुए कहा कि हम भरपूर प्रयास करेंगे इन समस्याओं से जनता को निजाद मिले ।

Exit mobile version