Site icon SPV

जिलाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। जनपद में 22 दिसम्बर रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे उन्हीं के चंदन नगर स्थित आवास पर आयोजित हुई। इस बैठक मे लंका मैदान मे आयोजित दिनांक 23 मार्च 2025 को आयोजित वृहद् कायस्थ समागम की तैयारी के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी तथा इस कार्यक्रम की तैयारी तथा प्रचार प्रसार लिए चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव को भांवरकोल ब्लाक, शैल श्रीवास्तव को बाराचंवर ब्लाक, अजय श्रीवास्तव को कासिमाबाद, मोहनलाल श्रीवास्तव को सदर ब्लाक, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को रेवतीपुर, अरूण सहाय को करंडा मोहनलाल श्रीवास्तव को मनिहारी ,
अमरनाथ श्रीवास्तव को मरदह, विजय प्रकाश श्रीवास्तव को मुहम्मदाबाद तथा पंकज श्रीवास्तव को सैदपुर ब्लाक का प्रभारी सर्वसम्मति से नामित किया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 23 मार्च को लंका मैदान मे बड़ी संख्या मे कायस्थ के लोग जुटकर अपनी ताकत दिखायेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की उपेक्षा से कायस्थ समाज आजिज आ चुका है। पिछलो दो तीन दशकों से लगातार बतौर साजिश राजनीतिक दल कायस्थ समाज की उपेक्षा कर रहे है । देश का यह पहला मंत्रीमंडल है जो कायस्थ विहीन है। उन्होंने कायस्थ समाज के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर आजादी के बाद देश को नई दिशा दिखाने का काम कायस्थ समाज के महापुरूषों ने किया। लेकिन राजनीतिक दलों की घोर उपेक्षा के चलते कायस्थ समाज अत्यन्त आक्रोशित है। देश का कायस्थ समाज अब खामोश रहने वाला नही है। अब वह अपनी ताकत के बल पर घोर उपेक्षा करने वाले राजनीतिक दलों को सबक सिखाने का काम करेगा। कायस्थ समाज इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी एकता और ताकत का प्रदर्शन करेगा।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री सुबोधकांत सहाय होंगे।
इस बैठक मे मुख्य रूप से प्रेम कुमार श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, मोहन लाल श्रीवास्तव,परमानंद श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ,शैलेश श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव,आनन्द श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव ,गौरव श्रीवास्तव ,प्रियांशु,आर्यन, हर्ष आदि उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।

Exit mobile version