Site icon SPV

प्रदेश और देश के क्षितिज पर नाम ऊंचा कर रहे हैं तो उनका सहयोग और सम्मान में पूरी क्षमता के साथ करता रहूंगा_कमलेश पाण्डेय

स्वतंत्र पत्रकार विजन
गिरिश नारायण शर्मा

जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी शिफा खातून को जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय ने किया सम्मानित lउत्तर प्रदेश महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी प्रदेश चैंपियन शिफा खातून सुपुत्री मुस्लिम शेख ग्राम मेदी पट्टी पथरदेवा को जिला पंचायत सदस्य संगठन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय ने स्मृति चिन्ह घड़ी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा कहा कि विधानसभा पथरदेवा अंतर्गत प्रतिभाओं का सम्मान मेरे द्वारा सदैव किया जाता हैं और आगे भी किया जाता रहेगा lपांडेय ने कहा कि प्रतिभाएं चाहे खेल के क्षेत्र से हो चाहे सांस्कृतिक या शिक्षा के क्षेत्र से हो चाहे किसी भी रूप में अगर प्रदेश और देश के क्षितिज पर नाम ऊंचा कर रहे हैं तो उनका सहयोग और सम्मान में पूरी क्षमता के साथ करता रहूंगा , क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं सहयोग और उत्साहवर्धन के अभाव में कुंठित हो जाती हैं और वह आगे नहीं बढ़ पाती हैं l पांडेय ने कहा कि इसी को देखते हुए श्री राम कृपाल पांडेय दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान के रूप में प्रतिभाओं को निरंतर सम्मानित करने का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए जहां जरूरत पड़ती है संसाधन भी उपलब्ध करने का कार्य किया जाता है इस अवसर पर लोकप्रिय समाजसेवी मैंनुद्दीन खान के प्रतिनिधि सिराजुद्दीन खान कैलाशपति सिंह सैथवार मुराद अहमद विशाल पांडेय सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे lउपस्थित लोगों ने जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय के शानदार कार्य की सराहना किया l

Exit mobile version