स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
वाराणसी के फुलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में रविवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। कोहरे के कारण हुए इस हादसे के बाद चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस को माैके पर बुलवाया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि रामपुर-पिंडरा के पास यह हादसा तकरीबन सुबह 8 बजे के आस-पास हुआ था, जिसमें तीन एंबुलेंस 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंची। सभी घायलों को प्रथम उपचार करते हुए पिंडरा पीएचसी ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग दूसरे जिले से बनारस में पीसीएस की परीक्षा देने आए थे, इसके पहले ही यह हादसा हो गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा में सपना चौहान (26) वर्ष निवासी नईगंज जौनपुर, अतुल चौहान (24), रागिनी सिंह (26), पिता अरुण कुमार सिंह (52) वर्ष, निवासी नदी रामपुर थाना मड़ियाहूं जौनपुर सभी का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। ये सभी पीसीएस प्री की परीक्षा देने सारनाथ जा रहे थे। कोहरे के वजह से बाइक बाइक में टक्कर हुई है।