स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
वाराणसी के उपखंड अधिकारी अजित कुमार सोनकर के निर्देश पर बिजली बिलों की वसूली के लिए विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। आज के चेकिंग अभियान में घरेलू कनेक्शन के बकाएदार निशाने पर रहें। जिसमें 20 बड़े बकाएदारों की बत्ती गुल कर दिए गए
इस दौरान गरथौली पावर हाउस के जेई राजकुमार के नेतृत्व में गरथौली अजाव में चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां पर 31 बड़े बकाएदारों की बत्ती गुल कर दी गई। 20 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटे गए
जिनके कनेक्शन काटे गए हैं। उनको सहूलियत दी गई है कि वे अपने बकाए को जैसे ही जमा करेंगे। वैसे ही उनके कनेक्शन को जोड़ दिया जाएगा।
चैकिंग अभियान में उपस्थित रहे गरथौली पावर हाउस टीजी 2 प्रमेन्द्र कुमार भारती लाइनमैन सक्तेश कुमार, सुभाष यादव, चन्दन यादव,करन त्रिपाठी बृजेश कुमार जयप्रकाश नितेश यादव, अमितेश इत्यादि लाईन मैन उपस्थित है