Site icon SPV

गोला तहसील सभागार में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

कुल आये 76मामलों में मात्र 7 का हुआ निस्तारण

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एस डी एम गोला राजू कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह विजय कुमार यादव उपस्थित होकर फरियादियों की पीड़ा को सुना।इस समाधान दिवस पर अधिकांश मामले राजस्व से संबंधित रहे।बिजली विकास पुलिस स्वास्थ्य आदि के भी मामले आये। समाधान दिवस पर कुल 76 मामले आये जसमे मात्र 7 मामलों का निस्तारण हुआ।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रमेश पांडेय लालजी शर्मा अशोक गुप्ता राजेश सिंह राम मूर्ति वर्मा टी एन सिंह कृष्ण कुमार यादव नरसिंह वर्मा सुनील यादव लल्लन प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version