Site icon SPV

एसबीआई एटीएम के सामने से बाइक हुई चोरी

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 तिघरा निवासी जयप्रकाश चौरसिया की बाइक शुक्रवार की शाम 7 बजे के आसपास एसबीआई एटीएम के सामने से बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने बताया कि वे अपनी मोटरसाइकिल (UP 53 AJ 6094) लेकर पीपीगंज आए और कुछ मिनटों के लिए दुकानदार से मिलने गए लौटने पर बाइक गायब थी। पीड़ित ने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। थाना पीपीगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीपीगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version