Site icon SPV

गोरखपुर में आटो चालक की लापरवाही से रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर पीपीगंज लखनऊ मंडल के पन रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर 13.50 बजे रेलवे समपार फाटक 14 C पर एक आटो ने फाटक को तोड़ दिया। आटो नंबर UP 53 ET 7340 के चालक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। मौके पर मौजूद आरपीएफ नकहा के एसआई सोनू जांगिड़ और सिग्नल विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फाटक को16.40 पर ठीक करवाया।रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रेलवे समपार फाटक ठीक होने तक मैन्युअल रूप से बंद करके ट्रेनों को चलाया गया। इस कार्रवाई में आरपीएफ नकहा के एस आई सोनू जांगिड़, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, सिग्नल विभाग से विजय कुमार जेई , एमसीएम राकेश कुमार सिंह सुदेश व अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।नकहा रेलवे पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रेल एक्ट धारा 160 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version