Site icon SPV

जय नागा बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता का ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत नौली गांव स्थित जय नागा बाबा फुटबॉल मैदान में आज फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय मुख्य रूप से उपस्थित थे। टूर्नामेंट का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय ने फीता काट कर एवं फुटबॉल कीक कर किया। उद्घाटन का पहला मैच गाजीपुर एलेवन बनाम उसिया के बीच खेला गया। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने उनका हौसला बढ़ाते हुए साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस तरह युवा समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह ने भी कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा। इस मौके पर युवा समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, चंदन सिंह, नारायण सिंह, समाजसेवी रामविलास सिंह,साहिल सिंह ,भैरों सिंह, श्याम कुमार सिंह, ललन सिंह, पूर्व प्रधान लाल बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी,अजय सिंह, संजय सिंह ,ओमप्रकाश गुप्ता,
विनोद सिंह,
अंजनी सिंह,
यशवंत सिंह,
उमाशंकर सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Exit mobile version