स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम क्षेत्रीय कार्यशाला राप्तीनगर दूरदर्शन केन्द्र गोरखपुर के सामने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा क्षेत्रीय कार्यशाला में गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यशाला व टायर शाफ़ के पदाधिकारीयो और कर्मचारीयो ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से सभी कर्मचारियों द्वारा राज्य सरकार एवं परिवहन निगम प्रबंधन से मांग की जाएगी कि परिवहन निगम की बहुमूल्य संपत्तियों को इसके कारोबार को निजी हाथों में सौंपने की विभिन्न प्रस्तावित व लागू की जा रही है योजनाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा निजीकरण करना बंद किए जाने की मांग की जाएगी राष्ट्रीय मार्गों पर निजी बसों के संगठित अवैध व अनाधिकृत संचालन व इन्हीं मार्गों पर अन्य छोटी – बड़ी गाड़ियों द्वारा की जा रही अनियंत्रित डग्गामारी पर रोक लगाए जाने की मांग की गई तथा कर्मचारियों की सामूहिक समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की।