Site icon SPV

सदस्य जिला पंचायत बसंत यादव ने अधिशासी अभियंता को लिखा पत्र:क्षतिग्रस्त पुलिया का चौड़ीकरण निर्माण तथा नवीन पुलिया लगाने की मांग

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। जमानियां द्वितीय से सदस्य जिला पंचायत बसंत यादव ने अधिशासी अभियंता देवकली पंप कैनाल प्रथम गाजीपुर को पत्र के माध्यम से 10 बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए लिखा पत्र । उन्होंने खिलजीपुर माइनर के हेड पर क्षतिग्रस्त पुलिया का चौड़ीकरण तथा खिजिपुर माइनर पर मजार के पास नवीन पुलिया का निर्माण हो। क्षतिग्रस्त पुलिया से होकर स्कूल में पढ़ने जाने के दौरान सशंकित रहते हैं बच्चे सालों से टूटी पुलिया की मरम्मत नहीं कराए जाने से हर तबका के लोग परेशान हैं, बेटाबर पर माइनर के अंतर्गत चितावनपट्टी के सामने जहां दोनों तरफ 10 फीट का रास्ता है वहां पर नवीन पुलिया का निर्माण कार्य हो जिससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। टिसोरी माइनर के हेड पर क्षतिग्रस्त पुलिया खतरनाक बन गई है। अगर अंजान लोग रात के वक्त इस रास्ते से आएंगे तो वह दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं पुलिया का चौड़ीकरण तथा 15 मीटर तक लाइनिंग का कार्य हो जाने से राहगिरो को आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी।
चवरी माइनर पर चवरी गांव के समीप छठ पूजा हेतु 100 मी सीढ़ीदार लाइनिंग का कार्य हो जाने से छठ व्रतियों को पूजा पाठ करने में दिक्कत नहीं होगी।
बेटाबर ड्रेन महुआरी गांव के सामने नवीन पुलिया का निर्माण कार्य हो जहां दोनों तरफ चौड़ा रास्ता है ऐसे में किसी इमरजेंसी में एंबुलेंस व अन्य साधन से मरीजों को अस्पताल पहुचाने में सुविधा होगी। ताड़ीघाट रजवाहा पर जगदीशपुर गांव के सामने नवीन पुलिया निर्माण कार्य हो जिससे जगदीशपुर गांव के लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कालीघाट रजवाहा पर राघोपुर गांव के सामने नवीन पुलिया निर्माण कार्य हो जिससे राघोपुर गांव के लोगों आने-जाने में दिक्कतों से निजात मिलेगा। हरपुर माइनर के हेड से टेल तक संपर्क मार्ग का निर्माण हो।

Exit mobile version