Site icon SPV

डॉ.आकांक्षा पांडेय का यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में रिसर्च के लिए हुआ चयन

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला तहसील के ग्राम बड़ईला निवासी डा आकांक्षा पांडेय पुत्री रघुपति पांडेय बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय से अपनी पीएचडी डिग्री कंपलीट करने के बाद डॉ. आकांक्षा पांडेय पिता श्री रघुपति पांडेय माता गिरिजा पांडेय,का डॉक्टरल रिसर्च के लिए यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका की टॉप 10 यूनिवर्सिटी येल स्कूल ऑफ मेडिसिन में 63 लाख के सलाना पैकेज पर चयन हुआ है,डॉ. आकांक्षा पांडेय ,ग्रेजुएट्स स्कूल ऑफ आर्ट एंड साइंस की डीन प्रोफेसर लीन कुली के विशेषाधिकार में जेनेटिक्स और कैंसर बायोलॉजी में रिसर्च करेगी येल यूनिवर्सिटी भारत से लेकर यूसए ( USA) तक के सारे रिलोकेशन एक्सपेंसेस खुद वहन करेगी।उनके चयन पर पिता श्री रघुपति पाण्डेय माता गिरजा पाण्डेय ,अनिरुद्ध पाण्डेय उमापति उमेश पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय ,
आलोक पाण्डेय ,जय प्रकाश पाण्डेय ,मंटू पाण्डेय, ह्रदय नारायण पाण्डेय भरत पाण्डेय आदि ने बधाई दिया है।

Exit mobile version