स्वतंत्र पत्रकार विजन
गुड्डू यादव
गाजीपुर । जनपद के सदर तहसील से लेखपालों ने बुधवार को शाम कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया बरेली में लेखपाल की हत्या से आहत लेखपालों ने बुधवार शाम तहसील सभागार में शोक सभा कर मृतक लेखपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके बाद कैंडल मार्च निकालकर सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। बरेली की लेखपाल की हत्या मामले में दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर विरोध कर रहे हैं।
बुधवार को शाम गाजीपुर सदर तहसील परिसर में लेखपालों ने नारेबाजी करते हुए एक मृतक लेखपाल के परिजन को न्याय दिलाने की मांग की है।
लेखपाल हमेशा आम जनता के हितों के लिए तत्पर रहते हैं इसके बावजूद बरेली के लेखपाल साथी मनीष कश्यप की हत्या बेहद निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे घटना से लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने जाने की मांग की है।