कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर–जिले के साथा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटया में कुल राशन कार्डों की संख्या 425है। इनमें पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक की संख्या 365 है। औरअंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 60 है। राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए शासन स्तर से किए गए प्रयासों में सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराई जा रही है।
शिकायतकर्ता ओमप्रकाश द्वारा जन सूचना के तहत मृत्यु राशन कार्ड धारकों की सूची मांगी गई थी । ओम प्रकाश शिकायतकर्ता ने बताया कि 12लोग ऐसे थे कि जिनकी मृत्यु हो चुकी है और उनके परिवार के लोग खाद्यान्न ले रहे हैं। एक साथ इतने यूनिट काटे जाने पर राशन कार्ड धारकों में ही नहीं कोटा डीलरों में भी खलबली मची हुई है। इस संबंध में एसडीएम ने कहा कि जांच कर के उचित कार्रवाई की जाएगी।