Site icon SPV

केएमसी के फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ धनन्जय कुशवाहा को दसवीं अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन मे किया गया सम्मानित

एम्स दिल्ली में आयोजित हुआ दसवां अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन

स्वतंत्र पत्रकार विजन

संबाददाता

महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ धनन्जय कुशवाहा को एम्स दिल्ली में आयोजित दसवीं अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन मे सम्मानित किया गया । आपको बता दे कि मुख्य अतिथि के रूप मे पैरा-एथलेटिक्स कोच डॉ सतपाल सिंह ने फिजियोथेरेपी फील्ड में डॉ धनन्जय कुशवाहा के असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया । प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन फिजियोथेरेपी के नवाचार और विकास के लिए आयोजित किया जाता है । जिसमे देश और विदेश के फिजियोथेरेपी प्रोफेशनल्स भाग लेते है । देश के जाने फिजियोथैरेपिस्ट इस कार्यक्रम मे अपने अनुभव से सभी का अवगत कराते है । लागातार चिकित्सा के क्षेत्र मे फिजियोथेरेपी की उपयोगिता के को देखते हुयें और नये फिजियोथैरेपिस्टों के उत्साहवर्धन के लिए इस तरह के कार्यक्रमो का संचालन किया जाता है । केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मे भी इस विभाग ने विभागाध्यक्ष डॉ धनन्जय कुशवाहा के नेतृत्व मे नित्य नये आयाम को स्थापित किया है । अपने विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से फिजियोथेरेपी के विकास और लोगो के बीच इसके जागरूकता के लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है । इन सभी कार्यो को देखते हुयें इस बार एम्स दिल्ली में आयोजित दसवीं अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन मे केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ धनन्जय कुशवाहा को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम मे डॉ ए एस मूर्ति विभागाध्यक्ष बर्न और प्लास्टिक सर्जरी,डॉ. प्रभात रंजन विभागाध्यक्ष न्यूरो फिजियोथेरेपी विभाग एम्स एवं आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ अनुराग ने डॉ धनन्जय कुशवाहा का उत्साहवर्धन किया तथा नित्य नये आयाम स्थापित करने हेतु अपनी शुभकामनायें दी । इस अवसर पर देश् और विदेश के जाने माने चिकित्सक तथा फिजियोथैरेपिस्टों ने प्रतिभाग किया । इस उपलब्धि के लिए चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव, डीन प्रोफेसर डॉ संकल्प द्विवेदी, सीईओ डॉ एस एम रफीक ,डॉ देव चन्द्रा, दिनेश, जीतु मेघवाल सहित सभी चिकित्सकों एवं अधिकारी , कर्मचारीओं ने डॉ धनन्जय कुशवाहा को शुभकामनायें दी ।

Exit mobile version