Site icon SPV

बड़े बकायेदारों पर बिजली विभाग के अवर अभियंता की पैनी नजर।

स्वतंत्र पत्रकार विजन
महबूब पठान

उप खंड मेहदावल संतकबीर नगर एकमुश्त समाधान योजना योजना के अंतर्गत बड़े बकायेदारों को बकाया न जमा करना पड़ेगा भारी उत्तर प्रदेश सरकार ने बकायेदारों को राहत देने वाली योजना एकमुश्त समाधान योजना लागू किया है इसका बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया गया है इसके बावजूद भी बड़े बकायेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है इस बाबत पूछने पर विभाग के अवर अभियंता गणेश कुमार मिश्रा ने कहा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है अगर बड़े बकायेदारों ने जल्दी बकाया जमा नहीं किया तो उनका कनेक्शन काटा जाएगा और कानूनी कार्यवाही किया जाएगा अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से पूछने पर उन्होंने और कड़े लहजे में कहा कि अब बिल्कुल कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगले हफ्ते से बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। विदित हो उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने 15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना को लागू किया है की बकाएदार अपना बकाया आसानी से जमा कर सके और इस छूट की योजना का लाभ उठा सकें। अंत में अवर अभियंता गणेश कुमार मिश्रा ने बकायेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी अपना बकाया जमा कर दें और कानूनी कार्यवाही से बचे

Exit mobile version