Site icon SPV

ग्राम सभा सरपतहा में विकास का पोल खोलता टूटे हुए नाली का टूटा हुआ ढक्कन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
राकेश चौरसिया

ग्राम सभा सरपतहा में नवडीहवा टोला पर पशुपति चौरसिया के घर के बगल में गांव से पानी का नली गया है जिसका ढक्कन कई महीनों से टूटा पड़ा है। और वहां नाली के पानी का जमाव हुआ है। जिसमें कीड़े उत्पन्न हो गए हैं और दुर्गन्ध भी आता है। वहां कूड़ा भी इक्कठा हुआ है जिससे खतरनाक बीमारी होने का खतरा लोगो में बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कोई जन प्रतिनिधि या कोई सफाई कर्मी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभी हाल ही में बने इस नाली में जमकर अधिकारियों द्वारा घोटाला हुआ है। बेहद खराब सामग्री से बने इस नाली और उसके ढक्कन से यह साबित हो रहा है। अगर अच्छे से बना होता तो इतने जल्दी नहीं टूट जाता। ग्रामीण का मांग है कि जल्द से जल्द इसकी साफ सफाई हो और ढक्कन लगे उसके साथ साथ भ्रष्ट अधिकारियों का जांच हो।

Exit mobile version