Site icon SPV

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने पीएस मजुई में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का किया लोकार्पण

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। शिक्षा क्षेत्र सादात के प्राथमिक विद्यालय मजुई में सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण खंड शिक्षा अधिकारी मनीष पांडे एवं यूटा अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह की गरिमामई उपस्थिति में किया ! कार्यक्रम की शुरुआत हेमंत राव एवं मनीष पांडे द्वारा सरस्वती प्रतिमा का अनावरण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत राव का स्वागत बंदना सोनकर ,संजय वर्नवाल एवं सूर्य प्रताप सिंह के द्वारा बुके देकर किया गया! हेमंत राव ने निपुण हो रहे बच्चों को बधाई देते हुए शिक्षकों से अपील किया की , बच्चों की उपस्थिती शत -प्रतिशत कराए जिससे छमाही परीक्षा पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके !
नोडल संकुल संतोष कुमार सिंह ने विद्यालय के लिए अमूल्य योगदान दिये स्व.रमेश सोनकर को याद कर विद्यालय परिवार की काफी सराहना की !!कार्यक्रम में यूटा अध्यक्ष -सूर्य प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान रामधनी यादव, पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र यादव, सेवानिवृत शिक्षक रामचंद्र राम एस एम सी अध्यक्ष,ए आर पी रमाशंकर सिंह , वकील अहमद, राम दरश ,पीयूष सिंह, राम उग्रह नोडल शिक्षक सतीश सिंह ,अरुण पांडे , अवनी ,अशीष, अखिलेश मुलायम आदि लोग उपस्थित रहे ! संजय वर्नवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ! कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिंह एवं अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से किया !

Exit mobile version