Site icon SPV

शिक्षिका-लेखिका विदिशा पंवार को थाइलैंड में मिलेगा डॉक्टरेट की मानद उपाधि

स्वतंत्र पत्रकार विजन
पी एन पाण्डेय

नई दिल्ली

अपने शैक्षिक एवं उत्तम काव्य लेखन के लिए कम समय में उपलब्धि प्राप्त करने वाली विदिशा पंवार को ग्लोबल इंटरनेशनल युनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया जायेगा।
उक्त डॉक्टरेट अवॉर्ड विश्वविद्यालय द्वारा मई माह में थाईलैंड में आयोजित दीक्षांत समारोह में विदिशा पंवार को मिलेगा।
विदित् हो कि बुटेना गांव निवासी हरेंद्र पंवार शिक्षक की पुत्री विदिशा पंवार अलीगढ़ जिले के चंडौस विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय- जहराना में बतौर प्रधानाध्यापिका नियुक्त हैं।
इसके पूर्व भी विदिशा को दर्जनों सम्मान प्राप्त हो चुका है।विदिशा दुबई एवम काठमांडू में भी अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुकी है।
इस उपलब्धि पर धरा धाम इंटरनेशनल प्रमुख ,मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत डा सौरभ, डा सुनील दुबे, डा नारायण यादव सहित काफी लोगो ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Exit mobile version