Site icon SPV

अस्पताल वाले डेडबॉडी के बदले मांग रहे 60 हज़ार रुपए

न्यू निर्मल हॉस्पिटल, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, नकहा नम्बर 1, थाना चिलुआताल का मामला

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर न्यू निर्मल हॉस्पिटल, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, नकहा नम्बर 1,थाना चिलुआताल गोरखपुर में स्थित है जहां बिहार का एक मरीज एडमिट था। परिजन ने बताया कि दो दिन पहले अपना मरीज़ एडमिट किया था और 80 हज़ार रुपए भी जमा किया था। रात में हालत बिगड़ गई और मरीज़ की मौत हो गई।अब अस्पताल वाले कह रहे हैं कि 60 हज़ार रुपये और दो तब डेड बॉडी ले जाने देंगे। सबसे खास बात यह है कि अस्पताल के बोर्ड पर लिखे नामों में से एक डॉक्टर साहब को फोन किया तो उन्होने अस्पताल से किसी भी तरह का सम्बंध होने से इनकार करते हुए कहा कि अस्पताल फर्जी है।खबर लिखे जाने तक मृतक का शरीर मेडिकल माफियाओं के कब्जे में था।

Exit mobile version