Site icon SPV

भूखनन माफियाओ के वजह से गई ट्रैक्टर चालक की जान

गिरिश नारायन शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद देवरिया आप को बतादे की आज रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी शिव मंदिर के पास सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी धोते समय ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत उत्तर प्रदेश सरकार ने मिट्टी खनन पर रोक के बावजूद भूखनन माफियाओं का प्रशासन से मिली भगत से आए दिन मिट्टी खनन जोड़ों पर है आखिर आए दिन घटनाएं ऐसे ही होती जा रही हैं इसके बावजूद शासन प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर सोया हुआ है और ट्रैक्टर मालिकों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है ट्रैक्टर मालिक अपने चंद लाभ के लिए नाबालिक एवं बिना लाइसेंस वाले चालकों को ट्रैक्टर टाली थमा दे रहे हैं किसके सहन पर हो रहा है इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन को भी बनती है यही घटनास्थल से लग भग 1 किलोमीटर दूरी पर बरवा पुलिस चौकी भी है पुलिस प्रशासन इसका नजारा बैठकर आए दिन देखती रहती है ना कि भू खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने मैं नाकाम रहती है

Exit mobile version